सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर चाहे कैसे भी दावे करे लेकिन आज भी रेड लाइट एरिया में काम करने वाली लड़कियों को ऐसी जिंदगी जीनी पड़ती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। जब आपको उनसे जुड़े ये गहरे राज पता चलेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जीबी रोड की ऐसा काला सच बताया गया जिसे जानने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी।
नाबालिग लड़कियों को जवान दिखाने के लिए दिया जाता है ये इंजेक्शन
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट वायरल हो रहा है जिसमे जीबी रोड के बारे में जानकारी दी गई है। पॉडकास्ट में सोशल वर्कर अतुल शर्मा बताती हैं कि बहुत सी लड़कियों को रंजिश के चलते इस धंधे में बेहद ही कम उम्र में धकेल दिया जाता है और उन्हें खिड़कियों में खड़ा कर दिया जाता है। इन खिड़कियों की ऊंचाई इतनी होती है कि इनमे से लड़कियों का फेस और छाती नजर आती रहे। क्योंकि कस्टमर यही सब देखकर आते हैं।
अतुल शर्मा ने आगे बताया कि नाबालिग लड़कियों को जवान करने के लिए ऑक्सीटोसिन (Oxytocin) नाम का इंजेक्शन दिया जाता है। छोटी उम्र की लड़कियों को एक दिन में 10 से 12 मर्दों के साथ संबंध बनाने पड़ते हैं। खूबसूरत लड़कियों और खुशबू से महकती लड़कियों को ऐसे कस्टमर के हवाले कर दिया जाता है जिसकी शक्ल देखने का मन भी नहीं होता, यहां तक की उन कस्टमर की शक्ल देखने के बाद कोई उनके हाथ का पानी तक नहीं पिएगा.
यह वीडियो पूरा देखिए. एक सेक्स वर्कर की जिंदगी का वह सच है जिसे कोई जानना ही नहीं चाहता. यह कितना भयानक है कि सेक्स वर्कर्स को किसी भी मर्द से प्रेग्नेंट हो जाना है और फिर अपने ही बच्चे को देखने के लिए हर बार 200 रुपए देना है.
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) May 12, 2025
महिला सशक्तिकरण के दावे यहां घुटने टेक देते हैं. pic.twitter.com/zP4CfS1TAj
नहीं करने दिया जाता कंडोम का इस्तेमाल
शुरू में लड़कियों को कंडोम इस्तेमाल की इजाजत उनकी मालकिन देती ही नहीं है, क्योकिं उसके प्रेग्नेंट होने और डिलीवरी होने के बाद उसका बच्चा उस से छीन लिया जाता है और हर बार अपने बच्चे से मिलने के लिए उन्हें 200 रुपये चुकाने होते हैं।
ऐसी गंदी जगह पर खाना पड़ता है खाना
अतुल शर्मा ने बताया कि जीबी रोड के रेडलाइट एरिया में सेक्स वर्कर ऐसी जगह खाना खाती है जहाँ कोई कस्टमर थूक कर तो कोई कंडोम फेंक कर चला जाता है। इतना ही नहीं, खाना खाती सेक्स वर्कर के पास कोई भी शख्स पेशाब भी कर जाता है। ये बेहद ही चौकाने वाला काला राज है।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
वीडियो को @askshivanisahu नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। लोग इस पर तरह तरह की प्रतक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा...क्या वजह है कि सरकार जीबी रोड के इन रेडलाइट एरिया को बंद नहीं करवा पा रही है , एक और यूजर ने लिखा...आप बता रही हैं और कानों से खून मेरे आ रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सभी लड़कियों के साथ नहीं होता है, ज्यादातर लड़कियां अपनी मर्जी से आती हैं।
You may also like
IPL 2025: “अगर जोश हेजलवुड ने वापसी नहीं की तो RCB…”, पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाई सनसनी
वैश्विक मीडिया भारत-पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई को 'डॉगफाइट' क्यों कह रहा है; आखिर क्या है इसका मतलब? जानें पूरी डिटेल्स
BSF Jawan Returned By Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर में पिटाई से पाकिस्तान के हौसले हुए पस्त, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को किया वापस
IPL 2025 के बीच SRH टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, दो धाकड़ जुड़े टीम के साथ
बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तान ने लौटाया, 20 दिन से थे बंदी